UP Scholarship 2025: Status, Login, Portal, Renewal, Registration Online

UP Scholarship 2024-25: उत्तर प्रदेश (UP) सरकार के द्वारा छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यूपी छात्रवृति (UP Scholarship) योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत UP Post Matric Scholarship, UP Pre Matric Scholarship, UP Intermediate Scholarship योजना शामिल है। यूपी स्कालर्शिप योजना के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक, और उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्र एवं छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। यदि आप कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं और स्नातक की शिक्षा हासिल कर रहे हैं तो आप UP Scholarship का लाभ ले सकते हैं।

यहाँ यूपी स्कालर्शिप से संबंधित जैसे- UP Scholarship Status Check, UP Scholarship Registration, Aadhaar-Bank Seeding Check, Renewal Login, Fresh Login, Application Status, फॉर्म में सुधार (Correction) के लिए Direct Link दिया गया है।

UP Scholarship (Live)

UP Scholarship Status कैसे चेक करें?

यदि आपने यूपी स्कालर्शिप का फॉर्म भर दिया है, आप आवेदन संख्या या पंजीकरण संख्या (Application Number/ Registration Number) के मदद से नीचे बयाए गए तरीकों से आसानी से अपना स्कालर्शिप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश स्कालर्शिप (UP Scholarship) के आधिकारिक वेबसाईट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाएं या ऊपर दिए गए यूपी स्कालर्शिप स्टेटस चेक करें लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके आपके सामने होम पेज पर ऊपर की तरफ Student का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।

Fresh Login

यदि आप ने पहली बार Scholarship के लिए आवेदन किया है, तो आप इस विकल्प का चाहें करें। Fresh Login के अंदर आपको 4 अतिरिक्त विकल्प दिखाई देगा जिसे विस्तार से समझें।

  • Prematric Student Login: इस विकल्प का चयन केवल उन विद्यार्थियों को करना है जो Class 9th या 10th (Matric) से पहले की कक्षाओं में पढ़ रहे हैं।
  • Intermediate Student Login: इस विकल्प का चयन केवल उन Students को करना है, जो Class 11th या 12th (Inter) में पद रहे हैं।
  • Postmatric Other Than Inter Student Login: इस विकल्प का चयन के केवल उन उम्मीदवारों को करना है, जो डिप्लोमा या किसी अन्य में प्रवेश लिया है।
  • Postmatric Other State Student Login: इस विकल्प का चयन केवल उन Students को करना है, जो किसी अन्य राज्य के निवासी है परंतु अपनी शिक्षा उत्तर प्रदेश में ले रहे हैं।

Renewal Login

यदि आपने पहले भी यूपी स्कालर्शिप का लाभ लिया है और अब नए सत्र के लिए छात्रवृति लेना चाहते हैं तो आपको इस विकल्प को चयन करना है। इसके अंतर्गत आपको उपरोक्त चारों विकल्प दिखाई देंगें।

चयन: आप जिस प्रकार के भी स्कालर्शिप के लिए आवेदन किया हैं उसके Fresh Login या Renewal Login में अपने कक्षा के अनुसार चारों विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन करें। और नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको अपना Registration Number, मोबाईल नंबर, Password या Verification Code, और Captcha कोड दर्ज करें। और submit के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना प्रोफाइल या डैश्बोर्ड में पहुँच जाएंगे।
  • यहाँ आपको रेजिस्ट्रैशन डिटेल्स दिखाई देगी। अपने डैश्बोर्ड के बाएं तरफ के मेनू में Check Current Status का ऑप्शन दिखाई देगा, इसी पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना Scholarship Status Check कर सकते हैं।

UP Scholarship Fresh Registration कैसे करें?

यदि आप उत्तर प्रदेश में सिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और Scholarship का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको निर्धारित की गई तिथियों के अंतर्गत Registration या फॉर्म भरना करना होगा। UP Scholarship के लिए दो तरह से आवेदन किया जाता है। पहला Fresh Candidates और दूसरा Renewal Candidates यहाँ दोनों प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Fresh Registration

यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा हासिल कर रहे हैं और पहली बार यूपी स्कालर्शिप का लाभ लेना कहते हैं तो आपको निर्धारित तिथियों के अंतर्गत Fresh रेजिस्ट्रैशन करना होगा। सबसे पहले UP Scholarship Time Table पर नजर डालें।

Application/ Registration Start Date01/07/2024
Registration Last Date30/01/2025
Complete Form Last Date 30/01/2025
फॉर्म सुधार (Correction Date)29/01/2025 to 05/02/2025
Hard Copy जमा करने की तिथिजल्द
  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश स्कालर्शिप (UP Scholarship) के आधिकारिक वेबसाईट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाएं या ऊपर दिए गए यूपी Fresh Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके आपके सामने होम पेज पर ऊपर की तरफ Student का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Registration का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको चार बॉक्स दिखाई देगा जो अलग-अलग category के उम्मीदवारों के लिए है।
  • यहाँ आपको अपने कक्षा या सत्र के अनुसार किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, इसमें आप आवश्यक सभी डिटेल्स और दस्तावेज अपलोड करके आवेदन कर सकते हैं।

UP Scholarship फॉर्म में सुधार (Correction) कैसे करें?

यदि आपने Uttar Pradesh Scholarship के लिए आवेदन किया है और कुछ गलती हो गई है या कुछ छूट गया है तो आप निर्धारित समय के अंतर्गत फॉर्म में सुधार (Correction) कर सकते हैं। फॉर्म में सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन करना होगा।

Login

आप अपने आवेदन के अनुसार यहाँ Fresh Login या Renewal Login का चयन करें और उपरोक्त बताए गए तरीकों से लॉगिन प्रक्रिया को पूरी करें। अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका प्रोफाइल या डैश्बोर्ड पर Correction या Edit का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके मदद से आप फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Bihar Graduation 50000 Scholarship 2025