REET Result 2025 जारी हुआ, राजस्थान रीट परीक्षा रिजल्ट और स्कोर कार्ड इस लिंक से यहाँ से चेक करें

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, राजस्थान (RBSE) ने आज दिनांक 08 मई 2025 को शाम 3:15 pm बजे अपने आधिकारिक वेबसाईट reet2024.co.in पर REET Result जारी कर दिया है। इसकी सूचना विभाग के बड़े अधिकारी के द्वारा एक नोटिस के माध्यम से दिया गया है। बोर्ड ने 27 और 28 फ़रवरी 2025 को दो पालियों में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल 1 और लेवल 2 का आयोजन किया था। रीट लेवल-1, कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए और लेवल-2, कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए। रीट परीक्षा का उत्तर कुंजी 25 मार्च को जारी किया गया था। रीट रिजल्ट घोषित होने के बाद, हम यहाँ REET Result Link अपडेट कर देंगे। उम्मीदवारों को के REET Scorecard डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। रीट लेवल 1 और लेवल 2 रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट या नीचे दिए गए सीधा लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

REET Result

REET Result 2025

Exam Name- राजस्थान रीट लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा 2025

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, राजस्थान (RBSE)

Important Dates

Application Date16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2025 तक
Admit Card Date20 फ़रवरी 2025
REET Exam Date27 और 28 फ़रवरी 2025
REET Question Paper Release Date19 मार्च 2025
REET Answer Key Release Date25 मार्च 2025
REET Result Date08 मई 2025

राजस्थान रीट उत्तर कुंजी और प्रश्नपत्र 2025

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा मण्डल (RBSE), ने 19 मार्च 2025 को REET 2025 प्रश्न पत्र जारी कर दिया था और आज 08 मई को रीट रिजल्ट जारी कर दिया है। RBSE ने 27 और 28 फ़रवरी 2025 को शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन किया था। REET Level 1 प्राथमिक (कक्ष 1 से 5) के लिए और REET Level 2 उच्च प्राथमिक (कक्ष 6 से 8) के लिए, जो राजस्थान के सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी चाहते हैं। रीट रिजल्ट/ स्कोर कार्ड निर्धारित समय पर घोषित होगा, जिसे आप सीधे लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

REET 2025 Answer Key : Short Details

Organization Nameमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER)
Exam Nameराजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025
Exam Levelलेवल-1 (कक्षा 1 से 5 तक) और लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 तक)
Stateराजस्थान
Result Statusजारी हुआ
Admit Card Modeऑनलाइन
CategoryREET रिजल्ट 2025
RBSE Official Websiterajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Result/ Scorecard 2025 कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट reet2024.co.in पर जाए या नीचे दिए गए सीधे लिंक का उपयोग करें।
  • यहाँ आपको होम पेज पर राजस्थान REET रिजल्ट/ स्कोर कार्ड 2024 लिंक दिखाई देगा, इसी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके, डाउनलोड स्कोर कार्ड पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने स्क्रीन रीट रिजल्ट/ स्कोरकार्ड डाउनलोड होकर खुल जाएगा।
  • स्कोर कार्ड में आपके द्वारा प्राप्त अंक के अलावा सभी डिटेल्स मौजूद है।
Join WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Follow On InstagramFollow Now

Direct Important Links

Check Result/ ScorecardClick Here
Download Answer KeyClick Here
Download Question Paper (All Shift)Click Here
Check Application Form DetailsClick Here
Forgot Challan NumberClick Here
Download SyllabusLevel 1 || Level 2
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment