RPF Constable एडमिट कार्ड 2025, एग्जाम सिटी जारी हुआ, Exam City Intimation Slip यहाँ से डाउनलोड करें

रेलवे सुरक्षा बल (RPF), 2 मार्च से 20 मार्च तक आरपीएफ कांस्टेबल कंप्युटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित करने जा रही है। आज दिनांक 21 फ़रवरी 2025 को RRB ने RPF Constable Exam City और उम्मीदवारों के परीक्षा तिथि की सूचना आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया है। RPF Constable Admit Card, उम्मीदवारों के परीक्षा से 4 दिन पहले यानि पहली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 26 फ़रवरी 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना Exam City Intimation Slip और एडमिट कार्ड, आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट या नीचे दिया गया ऐड्मिट कार्ड लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

RPF Constable एडमिट कार्ड 2025

RPF Constable Admit Card 2025

पद का नाम – कांस्टेबल

रेलवे सुरक्षा बल (RPF)

Important Dates

Application Start Date15 April 2024
Application Last Date14 May 2024
CBT Exam Date2 to 20 March 2025
RPF Constable Exam City Date 21 February 2025
RPF Constable Admit Card Date26 February 2025

आरपीएफ कांस्टेबल Exam City 2025

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के द्वारा एक नोटिस के माध्यम से आवेदन स्तिथि और परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई थी। इसके साथ ही RRB ने यह भी बताया था Exam City और उम्मीदवारों के परीक्षा तिथि की जानकारी City Intimation के माध्यम से परीक्षा से 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने रेलवे भर्ती बोर्ड के अंतर्गत आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया था, वे अपना RPF Constable Exam City भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाईट से या नीचे दिए गए सीधा लिंक से चेक कर सकेंगे।

आरपीएफ कांस्टेबल Physical डिटेल्स

General/ OBC उम्मीदवारों के लिए
Physical Standard Male Female
Height 165 Cm. 157
Chest 80 Cm + 5 Cm Expansion N/A
SC/ ST उम्मीदवारों के लिए
Height 160 Cm. 152 Cm.
Chest 76.2 Cm + 5 Cm Expansion N/A
सभी केटेगरी के महिला उम्मीदवारों के लिए
Running 1600 Meters in 5 Min 45 Sec. 800 Meters in 3 Min 40 Sec.
Long Jump 14 Feet 9 Feet
High Jump 4 Feet 3 Feet

आरपीएफ Constable Syllabus & Exam Pattern 2025

  • Examination Mode : कंप्युटर आधारित परीक्षा (CBT Exam)
  • Type of Questions : Objective Type Questions
  • Total Time Duration : 1 घंटा 30 मिनट (90 Minutes)
  • Negative Marking : 1/3rd
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2025
Subject Name No. of Questions Total Marks
Arithmetic (Mathematics) 35 35
Reasoning 35 35
General Awareness 50 50
Total 120 Questions 120 Marks

RPF Constable चयन प्रक्रिया 2025

  • कंप्युटर आधारित परीक्षा (CBT) Exam
  • PET / PMT
  • PET/ PST के लिए 10 गुना उम्मीदवारों का चयन उनके CBT परीक्षा के आधार पर किया जाएगा
  • Document Verification
  • Medical Test

RPF Constable Admit Card 2025 : Short Details

Organization Nameरेलवे सुरक्षा बल (RPF)
Post Nameकांस्टेबल
Total Vacancies4,208 Posts
Advt. NumberCEN No. RPF 02/2024
Exam LocationAll India
Exam Date Statusजारी
Exam Cityजारी हुआ
Admit Cardउम्मीदवारों के परीक्षा से 4 दिन पहले
CategoryRPF Hall Ticket 2025
RPF Official Websiterpf.indianrailways.gov.in

आरपीएफ कांस्टेबल Exam City 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आधिकारिक वेबसाईट rrbapply.gov.in पर जाए या नीचे दिए गए सीधे लिंक का उपयोग करें।
  • होम पेज पर Constable CBT Exam 2024 Exam City Intimation लिंक दिखाई देगा, इसी पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको अपना Application No, जन्म तिथि और दिया गया text भरना है।
  • सभी डिटेल्स को एक बार पुनः जांच करके Login बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपना एग्जाम सिटी और परीक्षा तिथि देख सकते हैं।

आरपीएफ कांस्टेबल Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए या नीचे दिए गए सीधे लिंक का उपयोग करें।
  • होम पेज पर Constable Admit Card 2024 लिंक दिखाई देगा, इसी पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको अपना Application No, जन्म तिथि और दिया गया text भरना है।
  • सभी डिटेल्स को एक बार पुनः जांच करके Login बटन पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन डैश्बोर्ड में आपको ऐड्मिट कार्ड प्रिन्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा, इसी पर क्लिक करें अपना एडमिट कार्ड प्रिन्ट करें।
Join WhatsAppJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Follow On InstagramFollow Now

Direct Important Link

Check Exam City & DateClick Here
Download Admit CardClick Here
Check Application StatusClick Here
Check Exam DateClick Here
Download Application Status NoticeClick Here
Check Vacancy DetailsClick Here
Form Edit/ CorrectionClick Here
Check All Railway VacancyClick Here
RPF Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here