राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने 20 फ़रवरी 2025 को एक अधिसूचना जारी करके RSMSSB Patwari भर्ती 2025 के अंतर्गत पटवारी के 2020 पदों के लिए अनलाइन आवेदन मांगा है। पटवारी भर्ती के लिए अनलाइन आवेदन 22 फ़रवरी 2025 से शुरू है, और आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 है। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन शुल्क के साथ अनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार, राजस्थान पटवारी भर्ती अनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट rssb.rajastha.gov.in, rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं या नीचे दिए सीधा लिंक का उपयोग करें। योग्ता, आयु सीमा, Syllabus, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे उपलब्ध है। उम्मीदवार, राजस्थान पटवारी Notification पीडीएफ़ डाउनलोड करके एक बार जरूर पढ़ लें।
राजस्थान RSMSSB Patwari भर्ती 2025
Post Name – Patwari
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB)
Important Dates
आवेदन शुरू होने की तिथि
22 February 2025
आवेदन की अंतिम तिथि
23 March 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि
23 March 2025
Admit Card Release Date
Last Week of April 2025
Rajasthan Patwari Exam Date
11 May 2025
Application Fees
General/ BC-CL/ EBC
Rs. 600/-
BC (NCL)/ EWS
Rs. 400/-
SC/ ST/ BPL/ PH
Rs. 400/-
Payment Mode
Online
Age Limit (01 जनवरी 2026 तक)
Minimum Age
18 Years
Maximum Age
40 Years
आयु में छूट
नियम के अनुसार
Rajasthan Patwari भर्ती 2025 योग्यता
Post Name
No. of Post
Education Qualification
Patwari (TSP Area)
1733
उम्मीदवार के पाद Graduation की डिग्री होनी चाहिए।
NIELIT O लेवल परीक्षा उत्तीर्ण / सीओपीए / डिग्री या कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या आरएस-सीआईटी या किसी भी शाखा में इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष.
Patwari ( Non TSP Area)
287
Total
2020 Posts
Note : आवेदन करने से पहले एक बार आधुसूचना जरूर पढ़ें।