India Post GDS मेरिट लिस्ट 2025 जारी होगा इस दिन, ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट और Cut Off यहाँ से चेक करें

भारतीय डाक विभाग (India Post), ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के अंतर्गत 21,413 पदों के लिए 10 फ़रवरी से 03 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली। उम्मीद है की विभाग, India Post GDS मेरिट लिस्ट, 20 मार्च 2025 तक अपने आधिकारिक वेबसाईट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी करेगा। विभाग सबसे पहले Post Office GDS भर्ती के लिए 1st Merit List जारी करेगा, जो की Pdf के रूप में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही भारतीय डाक विभाग, Gramin Dak Sevak (GDS) Cut Off Marks भी जारी करेगा। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या या नाम के मदद से GDS रिजल्ट चेक कर सकेंगे। India Post GDS Result के घोषणा के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट या नीचे दिए गए सीधा लिंक के मदद से GDS रिजल्ट 2025 Pdf डाउनलोड कर सकेंगे, जो की मेरिट सूची के रूप में होगा।

India Post GDS मेरिट लिस्ट

India Post GDS Merit List 2025

पद का नाम – ग्रामीण डाक सेवक (GDS)

भारतीय डाक विभाग (Post Office, India Post)

Important Dates

Application Start Date10 फ़रवरी 2025
Application Last Date03 मार्च 2025
Edit/ Correction Date06 से 08 मार्च 2025 तक
India Post GDS Merit List / Result Date20 मार्च 2025 तक (संभावित)

ग्रामीण डाक सेवक Result 2025

भारतीय डाक विभाग, आम तौर पर ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट, मेरिट सूची पीडीएफ़ के रूप में जारी करता है। GDS Result के अंतर्गत, विभाग के द्वारा लगभग छह मेरिट लिस्ट जारी किया है, उम्मीदवार, पहली सूची में नाम न होने पर अगले सूची का इंतेजार कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक Result पीडीएफ़ में उम्मीदवारों के नाम, आवेदन संख्या और Cut Off Marks उपलब्ध होगा। जिन उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन जमा किया है वे निर्धारित तिथि 6 मार्च से 8 मार्च 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

India Post GDS Cut Off 2025

भारतीय डाक विभाग के द्वारा, ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट के साथ ही Cut Off Marks भी जारी किया जाता है। यहाँ, हमने पिछले वर्ष के Cut Off और इस वर्ष आवेदक के संख्या के आधार पर अनुमानित (Expected) Cut Off Marks बताया है, जिसे आप नीचे के टेबल में देख सकते हैं।

CategoryExpected Minimum Cut Off Marks
General90%
OBC85%
EWS85%
SC82%
ST80%

India Post GDS 2025 चयन प्रक्रिया

  • Merit List
  • Skill Test
  • Document Verification (DV)

India Post GDS Result 2025 : Short Details

Organization NameDepartment of Post, India Post (Post Office)
Post NameGramin Dak Sevak (GDS)
Total Vacancies21,413 पद
India Post GDS SalaryRs. 12000/- से Rs. 29,380/- प्रत्येक महिना
Selection Modeहाई स्कूल (10वीं) में प्राप्तांक के आधार पर
Job Locationभारत
Merit List/ Result Modeऑनलाइन
Merit List/ Result Statusजारी होगा
CategoryPost Office GDS Result 2025
India Post GDS Official Websiteindiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS Merit List/ Result 2025 कैसे डाउनलोड और चेक करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट indiapostgdsonline.gov.in पर जाए या नीचे दिए गए सीधे लिंक का उपयोग करें।
  • होम पेज पर बाएं तरफ आपको GDS Shortlisted Candidates का ऑप्शन दिखाई देगा, इसी पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको राज्यवार Gramin Dak Sevak मेरिट सूची/ रिजल्ट पीडीएफ़ लिंक दिखाई देगा, आपने जिस राज्य से भी आवेदन किया है, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने GDS 1st Merit List pdf खुल जाएगा, पीडीएफ़ में ऊपर के तरफ सर्च पर क्लिक करके अपना आवेदन संख्या या नाम दर्ज करें।
  • इस प्रकार से आप ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Note: भारतीय डाक विभाग के द्वारा, उम्मीदवारों के चयन के लिए लगभग छह मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है। यदि 1st मेरिट लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो अगले मेरिट सूची जारी होने का इंतेजार करें।

Join WhatsAppJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Follow On InstagramFollow Now

Direct Important Link

Download 1st Merit List/ ResultClick Here
Link Activate Soon
Apply OnlineClick Here
Forgot Registration NumberClick Here
Download NotificationClick Here
Download State Wise VacancyClick Here
India Post GDS Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here