RSMSSB Patwari भर्ती 2025, राजस्थान पटवारी के 2020 पदों पर बम्पर भर्ती यहाँ से करें आवेदन

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने 20 फ़रवरी 2025 को एक अधिसूचना जारी करके RSMSSB Patwari भर्ती 2025 के अंतर्गत पटवारी के 2020 पदों के लिए अनलाइन आवेदन मांगा है। पटवारी भर्ती के लिए अनलाइन आवेदन 22 फ़रवरी 2025 से शुरू है, और आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 है। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन शुल्क के साथ अनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार, राजस्थान पटवारी भर्ती अनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट rssb.rajastha.gov.in, rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं या नीचे दिए सीधा लिंक का उपयोग करें। योग्ता, आयु सीमा, Syllabus, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे उपलब्ध है। उम्मीदवार, राजस्थान पटवारी Notification पीडीएफ़ डाउनलोड करके एक बार जरूर पढ़ लें।

RSMSSB Patwari भर्ती

राजस्थान RSMSSB Patwari भर्ती 2025

Post Name – Patwari

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB)

Important Dates

आवेदन शुरू होने की तिथि22 February 2025
आवेदन की अंतिम तिथि23 March 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि23 March 2025
Admit Card Release DateLast Week of April 2025
Rajasthan Patwari Exam Date11 May 2025

Application Fees

General/ BC-CL/ EBCRs. 600/-
BC (NCL)/ EWSRs. 400/-
SC/ ST/ BPL/ PHRs. 400/-
Payment ModeOnline

Age Limit (01 जनवरी 2026 तक)

Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years
आयु में छूटनियम के अनुसार

Rajasthan Patwari भर्ती 2025 योग्यता

Post Name No. of Post Education Qualification
Patwari (TSP Area) 1733
  • उम्मीदवार के पाद Graduation की डिग्री होनी चाहिए।
  • NIELIT O लेवल परीक्षा उत्तीर्ण / सीओपीए / डिग्री या कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या आरएस-सीआईटी या किसी भी शाखा में इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष.
Patwari ( Non TSP Area) 287
Total 2020 Posts Note : आवेदन करने से पहले एक बार आधुसूचना जरूर पढ़ें।

Rajasthan Patwari Syllabus 2025 : Check Exam Pattern

  • Examination Mode : Offline (OMR Based)
  • Type of Questions : Multiple Choice Questions
  • Total Time Duration : 180 Minutes ( 3 : 00 Hour)
  • Negative Marking : 1/3rd for each wrong answer.
Subject Name No. of Questions Total Marks
General Science, History, Polity and Geography of India, General Knowledge and Current Affairs 38 76
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan 30 60
General English and Hindi 22 44
Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical Efficiency 45 90
Basic Computer 15 30
Total 150 Questions 300 Marks

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 : Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन (DV)
  • फाइनल सूची

Rajasthan Patwari भर्ती 2025 : Short Details

Organization NameRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post Nameपटवारी
Total Vacancies2020 पद
Job Locationराजस्थान
Application Modeअनलाइन
Categoryराजस्थान पटवारी भर्ती 2025
RSMSSB Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Patwari भर्ती 2025: आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट rssb.rajasthan.gov.in पर जाए या नीचे दिए गए सीधे लिंक का उपयोग करें।
  • होम पेज पर राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 आवेदन लिंक दिखाई देगा, इसी पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें, यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो लॉगिन करें।
  • फोरम सही-सही पूरा भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फीस जमा करें और आवेदन पर्ची डाउनलोड करें।
Join WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Follow On InstagramFollow Now

Direct Important Link

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Download Patwari SyllabusClick Here
RSMSSB Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment